Advertisement

मीटिंग में सीएम केजरीवाल ने मेयर से कहा, आपके निगम में भ्रष्टाचार

गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच फंड को लेकर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच फंड को लेकर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फंड को लेकर मेयर से कई सवाल पूछे.

जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली मेयर को बताया कि "दिल्ली सरकार ने मौजूदा वित्त आयोग के तहत जारी किया जाने वाला फंड एमसीडी को पहले ही दे दिया है. मैंने (केजरीवाल) एमसीडी के खातों को देखा है, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार है. आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पूर्वी दिल्ली में भ्रष्टाचार पर रोक ज़रूरी है."

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्किंग माफिया, विज्ञापन और होर्डिंग माफिया का भी जिक्र किया. उन्होंने मेयर से कहा कि पूर्वी दिल्ली से होर्डिंग और अवैध पार्किंग की समस्या को दूर किया जाना चाहिए. सीएम ने मेयर को सलाह दी कि अगर ऐसा किया गया तो ईस्ट एमसीडी का रेवेन्यू कई गुना बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ईस्ट एमसीडी के पास आय का बड़ा स्रोत है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण इसकी वित्तीय स्थिति में बहुत गड़बड़ी है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मेयर से सफाई कर्मचारी के वेतन पर भी सवाल किए. उन्होंने कहा कि कर्चचारियों का वेतन क्यों नहीं दिया गया? बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि तीनों एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में दिल्ली के विकास कार्यों को लेकर दोनों के बीच अक्सर टकराव की स्थिति देखने को मिलती है. एमसीडी दिल्ली सरकार पर काम करने का आरोप लगाती है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता एमसीडी पर फंड का इस्तेमाल न करने का आरोप लगाते रहते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement