Advertisement

दिल्ली के सीएम को फॉलो करने लगे पीएम, केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सर, मुझे फॉलो करने के लिए शुक्रिया. हैप्पी होली'. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. भविष्य में केंद्र-दिल्ली में बेहतर सहयोग की उम्मीद है.'

ट्विटर पर पीएम ने किया केजरीवाल को फॉलो ट्विटर पर पीएम ने किया केजरीवाल को फॉलो
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. इसके लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा.

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सर, मुझे फॉलो करने के लिए शुक्रिया. हैप्पी होली'. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. भविष्य में केंद्र-दिल्ली में बेहतर सहयोग की उम्मीद है.'

 

अधिकतर मौके पर सीएम केजरीवाल पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आते हैं. साथ ही मोदी सरकार पर काम ना करने देने का आरोप भी लगाते हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार के रिश्तों में खटास जगजाहिर हैं.

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी फॉलो करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद बोला और साथ ही गृह मंत्रालय में अटके बिल पास करने की भी अपील की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement