Advertisement

दिल्ली में पावर कट से निपटने की तैयारी, LG से होगी केजरीवाल की मुलाकात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली की तीनों कंपनियां वेबसाइट और मैसेज के जरिये लोगों को घोषित/अघोषित बिजली कटौती की जानकारी दें. साथ ही पूरे शहर में हेल्पलाइन नंबर के होर्डिंग लगाए जाएं और कॉल सेंटर में शिकायत सुनने के लिए मैनपॉवर बढ़ाई जाए.

गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ी पावर कट की समस्या गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ी पावर कट की समस्या
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

दिल्ली में भीषण गर्मी से परेशान लोगों की मुसीबत बिजली कटौती ने और बढ़ा दी हैं. सोशल मीडिया और कॉल सेंटर पर शिकायतों की बाढ़ आने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश जारी कर पॉवर कंपनियों को लोकल फॉल्ट तुरंत ठीक करने के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली की तीनों कंपनियां वेबसाइट और मैसेज के जरिये लोगों को घोषित/अघोषित बिजली कटौती की जानकारी दें. साथ ही पूरे शहर में हेल्पलाइन नंबर के होर्डिंग लगाए जाएं और कॉल सेंटर में शिकायत सुनने के लिए मैनपॉवर बढ़ाई जाए.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने आदेश दिए हैं कि बिजली कटौती से जुड़ी जनता की शिकायतों के रिकॉर्ड पर ऊर्जा विभाग एक रिपोर्ट तैयार करे. साथ ही अघोषित बिजली कटौती की एक रिपोर्ट रोज सुबह 11 बजे सीएम दफ्तर को भी दी जाए. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते सोमवार दोपहर दिल्ली में बिजली की खपत 6 हजार 316 मेगावाट तक पहुंच चुकी थी जो कि अपने आप में बिजली खपत का एक नया रिकॉर्ड है.

केजरीवाल सरकार की तरफ से यह भी दावा किया कि दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं है और 8 हजार मेगावाट तक की खपत को पूरा किया जा सकता है. सिसोदिया के मुताबिक 2 घण्टे से ज्यादा बिजली कटौती होने पर DISCOM कंपनियों के जनता को मुआवजा देने की एक फाइल एलजी अनिल बैजल को भेजी गई है. इस प्लान पर चर्चा के लिए केजरीवाल बुधवार शाम 5 बजे एलजी से मुलाक़ात करेंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक इससे पहले मुआवजा देने संबंधित प्लान पर हाइकोर्ट ने यह कहकर रोक लगा दी थी कि सरकार ने एलजी से अनुमति नहीं ली है.

Advertisement

पिछले कुछ सालों से राजधानी की यही कहानी है. जब-जब सूरज अपने तेवर तल्ख करता है, बिजली की आंख मिचौली सताने लगती है. फिलहाल देखना होगा कि सीएम केजरीवाल के निर्देशों के बाद दिल्लीवालों को सुकून मिलता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement