
बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाती अमित मांझी की जहानाबाद के रानीपुर गांव में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के पीछे अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध करना बताया जा रहा है. पिटाई करने वाले गांव के ही दलित समुदाय के लोग हैं. एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायल अमित सीएम मांझी की बड़ी बेटी प्रभा देवी के बेटे हैं. प्रभा ने भी किसी राजनीतिक साजिश के जगह गांव के दलितों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि घायल अमित के दादा राम गुलाम मांझी का अपने समधी जीतनराम मांझी से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और वो जीतन राम मांझी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं.