Advertisement

दिल्ली: उद्योगपतियों से सीएम केजरीवाल की मीटिंग, अर्थव्यवस्था को गति देने पर जोर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रत्येक सुझावों को व्यक्तिगत रूप में लेंगे. यदि जरूरत पड़ती है, तो केंद्र सरकार का सहयोग भी प्राप्त करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने उद्योगपतियों से की बात (फोटो- आजतक) सीएम केजरीवाल ने उद्योगपतियों से की बात (फोटो- आजतक)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की कोशिश
  • वीडियो चैट पर सीएम ने की उद्योगपतियों से बात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के 28 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए दिल्ली सरकार का साथ देने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है, ताकि कामकाज सामान्य रूप से वापस पटरी पर लौट सके.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रत्येक सुझावों को व्यक्तिगत रूप में लेंगे. यदि जरूरत पड़ती है, तो केंद्र सरकार का सहयोग भी प्राप्त करेंगे, ताकि दिल्ली के उद्योगों को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके.

दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना काल की वजह से कई फर्मों, व्यवसायियों, छोटे और बड़े उद्यमियों को श्रमशक्ति खोजने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जॉब गंवाने वाले लोग भी मौजूदा समय में नौकरी तलाश रहे हैं लेकिन उन्हें अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है.

आज नहीं बढ़ीं ईंधन की कीमतें, दिल्ली में टैक्स घटने से सस्ता हुआ डीजल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली के सभी व्यापारियों, दुकानदारों और उद्यमियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहन कर कामकाज शुरू करने की अपील की है.

Advertisement

सीएम ने बताया कि ‘‘रोजगार बाजार’’ पोर्टल शुरू करने के केवल चार दिनों के अंदर 7577 कंपनियों ने जॉब पोर्टल पर पंजीकरण किया है. अब तक पोर्टल पर 2,04,785 जॉब पोस्ट किए गए हैं और 3,22,865 लोगों ने नौकरी के लिए पोर्टल पर आवेदन भेजा है.

राजस्थान: आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सत्र को लेकर होगा मंथन

इस ऑनलाइन बैठक में भारतीय उद्योग परिसंघ, बादली इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन, नरेला इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन, ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स और बवाना मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित कुल 28 औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement