Advertisement

सोनिका चौहान केसः नशे में कार चला रहा था एक्टर विक्रम, CM ने दिए जांच के आदेश

मॉडल, एक्टर और स्पोर्ट्स एंकर सोनिका चौहान की मौत के मामले में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं. सड़क हादसे के वक्त बंगाली टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी भी सोनिका के साथ कार में था. विक्रम पर आरोप है कि वह नशे में धुत होकर काफी स्पीड से कार चला रहा था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं
राहुल सिंह
  • कोलकाता,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

मॉडल, एक्टर और स्पोर्ट्स एंकर सोनिका चौहान की मौत के मामले में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं. सड़क हादसे के वक्त बंगाली टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी भी सोनिका के साथ कार में था. विक्रम पर आरोप है कि वह नशे में धुत होकर काफी स्पीड से कार चला रहा था.

29 अप्रैल को मॉडल और एक्टर सोनिका चौहान की एक भयानक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. कार चला रहे टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी को भी चोटें आईं थीं. सोनिका की मौत के बाद विक्रम पर आरोप लगा कि वो नशे में चूर होकर कार चला रहा था. विक्रम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Advertisement

अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ के मुताबिक, इस केस की जांच में उन्हें घटना से तकरीबन दो से ढाई घंटे पहले का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में विक्रम के हाथ में शराब का गिलास दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है, नशे में धुत होने के बावजूद विक्रम तेज रफ्तार में कार चला रहा था. वीडियो के सामने आने के बाद इस केस में नया मोड़ आ सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या था मामला
29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए सड़क हादसे में स्पोर्ट्स एंकर सोनिका चौहान की मौत हो गई थी. हादसे के बाद विक्रम को फर्स्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन विक्रम बाद में कथित बीमारी की बात कहकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गया था.

Advertisement

केस दर्ज होने के बाद विक्रम ने किया सरेंडर
विक्रम चटर्जी पर केस दर्ज होने के बाद उसने शुक्रवार को कोलकाता की बंकसाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. विक्रम पर लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाने का आरोप है. वहीं सोनिका के परिवार का भी आरोप है कि कार चलाते वक्त विक्रम नशे में था. सोशल मीडिया पर विक्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है. फिलहाल विक्रम जमानत पर बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement