Advertisement

मुफ्ती की पुण्यतिथि पर बोलीं महबूबा, दोनों तरफ मर रहे हैं लोग, बात करें भारत-PAK

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर सीएम महबूबा ने कहा कि ये खून-खराबा हमें कहीं नहीं ले जाएगा. महबूबा ने भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता पर जोर देते हुए कहा कि दोनों तरफ से इंसान ही मारे जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती
सुरभि गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर के दो बार मुख्यमंत्री रहे और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. अपने पिता की याद में जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा में एक जनसभा को संबोधित किया. महबूबा ने अपने पिता की याद में एक ट्वीट कर कहा, 'उनका मुझ पर अडिग विश्वास मेरे लिए सबसे उम्दा तोहफा था.'

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर सीएम महबूबा ने कहा कि ये खून-खराबा हमें कहीं नहीं ले जाएगा. महबूबा ने भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता पर जोर देते हुए कहा कि दोनों तरफ से इंसान ही मारे जा रहे हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अपील की है कि दोनों देश आपसी रिश्ते को मजबूत कर कश्मीर मसले का हल निकालें.

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है. सीमा पार से आतंकवाद और घुसपैठ जारी है. शनिवार को ही सोपोर में आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए IED से हुए धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement