Advertisement

झारखंड के स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षक इस तरह लाए जाएंगे रास्ते पर

झारखंड के देहाती क्षेत्रों के स्कूलों से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि शिक्षक स्कूलों से नदारद रहते हैं और अपनी जगह किसी और को पढ़ाने के लिए भेज देते हैं.

सीएम ने जारी किए आदेश सीएम ने जारी किए आदेश
लव रघुवंशी/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

देश के देहाती इलाकों के सरकारी स्कूलों में आम तौर पर गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं. झारखंड सरकार ने ऐसे शिक्षकों को सही रास्ते पर लाने के लिए अनोखा तोड़ निकाला है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने फरमान जारी किया है कि स्कूलों में जो भी शिक्षक पढ़ाते हैं, उनकी तस्वीरें स्कूल में टंगेंगी. आप कहेंगे कि शिक्षकों को पटरी पर लाने के लिए भला ये कौन सा समाधान हुआ?

Advertisement

तस्वीरें नहीं तो वेतन भी नहीं
दरअसल, झारखंड के देहाती क्षेत्रों के स्कूलों से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि शिक्षक स्कूलों से नदारद रहते हैं और अपनी जगह किसी और को पढ़ाने के लिए भेज देते हैं. इसी को रोकने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री ने स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की फोटो स्कूल में टांगने का आदेश दिया है. इससे बच्चों और उनके अभिभावकों को असली शिक्षक को पहचानने में मदद मिलेगी. जिन शिक्षकों की तस्वीरें टंगी नहीं मिलेंगी, उनका वेतन बंद कर दिया जाएगा. शिक्षकों की आधार कार्ड वाली तस्वीरें ही स्कूलों में टंगेंगी.

दिलचस्प बात ये है कि शिक्षकों की तस्वीरें स्कूलों में वहीं टंगेंगी, जहां महापुरुषों की टंगी रहती हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी उपायुक्तों को इस आदेश पर एक महीने के भीतर अमल सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

Advertisement

कुछ शिक्षकों को आपत्ति
मुख्यमंत्री के इस आदेश से स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप है. वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि इस कदम से उन महापुरुषों की गरिमा कम होंगी, जिनकी तस्वीरों के साथ ऐसे शिक्षकों की तस्वीरें टंगेंगी. कुछ शिक्षक कह रहे हैं कि ये वैसा ही है जैसे कि थानों में असामाजिक तत्वों की तस्वीरें टंगी रहती हैं.

अब मुख्यमंत्री का आदेश है तो अमल तो होगा ही. लेकिन स्कूलों से नदारद रहने वाले गुरुजनों की जरूर नींद उड़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement