Advertisement

उत्तराखंडः CM त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों को बांटे पोर्टफोलियो, अपने पास रखे 40 विभाग

सतपाल महाराज को सिंचाई और पर्यटन समेत नौ विभागों की जिम्मेदारी मिली. प्रकाश पंत को संसदीय कार्य, यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया तो वहीं मदन कौशिक के पास शहरी विकास विभाग रहेगा.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
सना जैदी
  • देहरादून,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को अपनी सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया. उन्होंने पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और ऊर्जा समेत 40 विभाग अपने पास रखे.

किस नेता को मिला कौन सा विभाग
सतपाल महाराज को सिंचाई और पर्यटन समेत नौ विभागों की जिम्मेदारी मिली. प्रकाश पंत को संसदीय कार्य, यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया तो वहीं मदन कौशिक के पास शहरी विकास विभाग रहेगा. अरविंद पाण्डेय के पास विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, खेल, संस्कृत शिक्षा, युवा कल्याण समेत छह विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. धनसिंह रावत को सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विभाग और प्रोटोकॉल सौंपा गया. हरक सिंह रावत को वन एवं वन्य जीव विभाग की जिम्मेदारी मिली. रेखा आर्या को महिला कल्याण एवं बाल विकास समेत छह विभाग सौंपे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement