Advertisement

दिल्ली: अमित शाह से मिलने पहुंचीं वसुंधरा, राज्य मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलें

वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. जनाधार वाले कई चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, वहीं कई चेहरों की छुट्टी भी हो सकती है.

वसुंधरा राजे और अमित शाह (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे और अमित शाह (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

राजस्थान उपचुनाव में करारी हार के बाद पहली बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के आला नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंची हैं.

वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. जनाधार वाले कई चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, वहीं कई चेहरों की छुट्टी भी हो सकती है. साथ ही चार साल से राज्य में लंबित पड़ी राजनीतिक नियुक्तियों का भी दरवाजा खुल सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली जाने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए वसुंधरा राजे ने राज्य में सभी तरह के तबादलों से बैन हटा लिया है, ताकि कार्यकर्ताओं के कहने पर अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए जा सकें.

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली के कहने पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की बीजेपी में धूम-धड़ाके के साथ वापसी हुई है. माना जा रहा है कि उनकी पत्नी गोलमा देवी को भी वसुंधरा मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है.

राज्य में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए घनश्याम तिवाड़ी की भी प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में वापसी हो सकती है. जिन मंत्रियों का प्रदर्शन  उपचुनाव में ठीक नहीं रहा है उन पर भी गाज गिर सकती है.

वासुदेव देवनानी, डॉक्टर जसवंत यादव और अनिता भदेल जैसे मंत्रियों के कद छोटे किए जा सकते हैं. जनवरी में हुए उपचुनाव में बीजेपी को दो लोकसभा और विधानसभा की एक सीट पर करारी हार मिली थी, इसमें से चार मंत्रियों के विधानसभा में भी हार मिली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement