Advertisement

'अवैध बूचड़खानों पर होगी कार्रवाई, मासूमों को परेशान नहीं करेगा एंटी रोमियो दल'

बता दें कि वादे के मुताबिक, बूचड़खाने पर कार्रवाई, एंटी रोमियो दल का गठन, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि को लेकर योगी खुद पहल कर रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कहा कि लाइसेंस वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे इस बारे में किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम यूपी के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया. विभागों के बंटवारे के बाद यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को हल करने और राज्य में कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए कहा है.

लाइसेंस वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे
बता दें कि वादे के मुताबिक, बूचड़खाने पर कार्रवाई, एंटी रोमियो दल का गठन, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि को लेकर योगी खुद पहल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाइसेंस वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे इस बारे में किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

Advertisement

संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को छेड़खाने से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था. इस वादे पर भी योगी ने काम चालू कर दिया है. मंगलवार को कई जगह कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की धरपकड़ की गई. कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मासूम या कोई अपने मित्र के साथ बैठा हो तो उसे तंग नहीं किया जाए.

गौरतलब है कि बीजेपी ने घोषणापत्र में यूपी के किसानों से वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही वो किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के दौरान कई बार कहा कि उनकी सरकार बनते ही पहली मीटिंग में पार्टी अपने इस वादे को पूरा करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement