Advertisement

विधानसभा में बोले CM योगी- यूपी को लेकर लोगों का नजरिया बदला

इससे पहले सीएम योगी ने 6 मार्च को विधानसभा में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाषण दिया था. उस वक्‍त उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रणविजय सिंह
  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में राज्य के बजट पर अपना भाषण दिया. योगी ने कहा, पहली बार हुआ कि बजट समय से पहले पेश हुआ. प्रदेश के अनुसार ही हमने बजट का स्‍वरूप भी रखा. यूपी जैसे राज्‍य का बजट 2 लाख, ढाई लाख करोड़ नहीं हो सकता. पिछले साल हमने 3 लाख 84 करोड़ का बजट पेश किया था.

Advertisement

योगी ने आगे कहा, 'हमारे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद जी बोलते ज्‍यादा हैं, करते कम हैं. इसलिए ये आंकड़े मैंने सदन के सामने रखी है. हम यूपी को बैंकरप्ट नहीं बना सकते. हम लोग किसी को संतुष्‍ट करने नहीं आए हैं. हम प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सेवा के लिए यहां आए हैं.'

योगी ने आगे कहा- 'मुझे लगता है इन लोगों (सपा) को बिजली से चिढ़ है. हमने ये व्‍यवस्‍था सुधारी है. हम लोगों ने इस दौरान प्रदेश के अंदर लगभग 62 हजार इलाकों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. हम लोगों ने कैंप लगाकर बिजली के कनेक्‍शन बांटे हैं.' 

सीएम योगी बोले, 'इतना बड़ा प्रदेश है. स्‍वच्‍छ भारत अभियान इस देश का स्‍वस्‍थ भारत अभियान बन रहा है. 8 जिले हमारे खुले में शौच से मुक्‍त हो गए हैं. ये सब प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान की देन है. प्रदेश के अंदर हम 8 मेडिकल कॉलेज जनता को दे रहे हैं. इस साल हम 6 मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भी करेंगे. अगर राज्‍य की योजनाओं को केंद्र की योजनाओं से नहीं जोड़ेंगे तो विकास नहीं हो पाएगा.'

Advertisement

हम संपत्‍त‍ि बेचने नहीं आए: योगी

योगी ने कहा, 'हम संपत्‍त‍ि बेचने नहीं आए हैं. लेकिन ये सच है कि आप लोगों ने चीनी मिलों को बेचा है. प्रदेश के किसानों के साथ इससे बड़ा विश्‍वासघात नहीं हो सकता. हम लोग चीनी मिल लगा रहे हैं. अब तक लगभग 27 हजार करोड़ रुपए का गन्‍ना मुल्‍य का भुगतान किया गया है.'

सीएम योगी ने आगे कहा, 'स्‍कूल में बच्‍चों की संख्‍या में एक वर्ष में 18 लाख की वृद्धि हुई. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्‍कूल चलो अभियान चलाया जाएगा. इससे ये सुनिश्‍चित किया जाएगा कि कोई भी बच्‍चा स्‍कूल जाने से वंचित न रह जाए. आप गरीब की बात करते हैं और उन्‍हीं का शोषण करते हैं. गरीब के लिए कोई काम कर रहा है तो वो हमारी सरकार है.'  

योगी ने कहा, 'इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि मिट्टी पर रॉयल्टी किसने लगाई थी. इसकी आड़ में प्रदेश की जनता का शोषण हो रहा था. हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता को मिट्टी की रॉयल्टी से मुक्‍त कर दिया है.'

योगी ने विधानसभा में शेर भी पढ़ा, 'हम तो प्रदेश की तस्‍वीर सुधारने में लगे हैं, आप लोग हैं कि आग लगाने में लगे हैं. मजहब किसी को इसकी इजाजत नहीं देता, हम हैं इस आग को बुझाने में लगे हैं.'

Advertisement

योगी ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष कहते हैं 1 साल में कोई कार्य ही नहीं हुआ. ये कहते हैं कर्ज माफ नहीं किया है. मैं कहता हूं कभी-कभी सदन में सच बोल भी लेना चाहिए. अगर आप सही जानकारी देंगे तो प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा. सदन चर्चा के लिए बुलाया जाता है, आरोप-प्रत्‍यारोप के लिए नहीं.' 

किसानों के मुद्दे पर हुआ हंगामा

योगी के भाषण से पहले विधानसभा में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग किसानों के नेता नहीं हैं. इनके साथ नीरव और ललित मोदी जैसे लोग हैं. रामगोविंद चौधरी किसानों की आय दोगुना करने और कृषि सुविधाओं पर बोल रहे थे.

रामगोविंद चौधरी को कांग्रेस का भी साथ मिला और कांग्रेस के विधायक अजय कुमार लल्‍लू ने सदन में कहा कि उत्‍तर प्रदेश में किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं. किसानों की हालत खराब है. इस मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा भी हुआ.

6 मार्च को विधानसभा में दिया था भाषण

इससे पहले सीएम योगी ने 6 मार्च को विधानसभा में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाषण दिया था. उस वक्‍त उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. उस दौरान उन्‍होंने ईद न मनाने को लेकर कहा था, मैं गर्व के साथ कहता हूं मैं हिंदू हूं. मैं ईद नहीं मनाता, लेकिन अगर कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी।'

Advertisement

योगी ने दी थी डिनर पार्टी

इससे पहले बुधवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिनर का आयोजन किया था. इसमें बीजेपी के विधायकों के साथ ही बीजेपी से नाराज चल रहे ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे. राजभर वह इस दौरान सीएम के साथ देखे गए. बता दें, राजभर योगी से नाराजगी के चलते दिल्ली आकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले थे. अमित शाह ने उन्हें यूपी आकर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद से वह संतुष्ट नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होने हैं. ये डिनर पार्टी उसी के मद्देनजर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement