Advertisement

दिल्ली में बढ़ी लोगों की मुश्किलें, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी महंगी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की मानें तो रुपये में गिरावट और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है. इसकी वजह से सीएनजी की कीमतें बढ़ानी पड़ीं.

सीएनजी भरवाते वाहन चालक सीएनजी भरवाते वाहन चालक
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:54 AM IST

आम आदमी पर महंगाई की नई मार पड़ने से वो अब कराह रहा है. दिल्ली एनसीआर में महंगाई का एक और झटका बड़ी ज़ोर से लगा है. पेट्रोल-डीजल के बाद CNG की बढ़ी कीमतें बढ़ने से आम लोगों को घर का बजट गड़बड़ हो चुका है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर आम आदमी अपना सिर धुने, या विपक्ष हल्ला बोले लेकिन फिलहाल महंगाई का ये आंकड़ा घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. डीजल पेट्रोल के बाद अब सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

दिल्ली में अब प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 41 रुपए 97 पैसे हो गई है. वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों में जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पेट्रोल महंगा होने के बाद से जो वाहन सीएनजी के भरोसे चल रहे थे अब उनकी जेब पर भी बोझ पड़ने लगा है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की मानें तो रुपये में गिरावट और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है. इसकी वजह से सीएनजी की कीमतें बढ़ानी पड़ीं. मतलब ये कि महंगाई की मार से आम आदमी का बंटाधार होना तय है. ऑटो ड्राइवर किशन ने बताया कि जब सरकार आई थी तो अच्छी दिन के वादे किए गए थे अब ऐसे ही अच्छे दिन से तो बुरे दिन ही अच्छे थे.

Advertisement

इंद्रप्रस्थ के पास गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है. उन्हीं में से एक कारोबारी गौरव ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों से लोग सीएनजी की तरफ भागे लेकिन जब उसके ही दाम बढ़ने लगेंगे तो लोग कहां जाएं, अब तो सड़क पर गाड़ी उतारने मुश्किल हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement