Advertisement

कोल इंडिया की कर्मचारी यूनियनें 24 नवंबर को हड़ताल करेंगी

कोल इंडिया प्रबंधन के साथ कर्मचारी यूनियनों की बातचीत विफल रहने के बाद अब 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल होना तय है.

कोल इंडिया कोल इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

कोल इंडिया प्रबंधन के साथ कर्मचारी यूनियनों की बातचीत विफल रहने के बाद अब 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल होना तय है. चार ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त बयान में यह बात कही गई. ट्रेड यूनियनों इंटक, एआईटीयूसी, सीटू और एचएमएस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हालांकि कोल इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ए. के. दुबे 24 नवंबर को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल से बचने के लिए कोयला मंत्रालय स्तर पर एक बैठक करने हेतु सरकार के साथ समन्वय बनाने पर सहमत हैं.

Advertisement

बयान में कहा गया है, ‘कोल इंडिया चेयरमैन की अपील के बावजूद चार ट्रेड यूनियनों ने 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल नहीं टालने का निर्णय किया है और प्रबंधन को साफ कर दिया है कि यदि सरकार अध्यादेश से संबद्ध उपबंध नहीं हटाती है तो कोयला कर्मचारी तय कार्यक्रम के मुताबिक हड़ताल पर जाएंगे.’

सरकार पर कोयला क्षेत्र का निजीकरण करने का आरोप लगाते हुए यूनियनों ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे 24 नवंबर को हड़ताल करेंगी. यूनियनें सरकार से कोयला क्षेत्र का निजीकरण नहीं करने और कोल इंडिया में और निवेश बंद करने की मांग कर रही हैं.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement