Advertisement

कैफे कॉफी डे का संकट बरकरार, फाउंडर की मौत के बाद निवेशकों के करोड़ों डूबे

कैफे कॉफी डे के फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ के निधन के बाद से अब तक कंपनी के शेयर में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. इस वजह से निवेशकों के 2167 करोड़ रुपये डूब गए हैं.

फाउंडर की मौत के बाद निवेशकों की बढ़ी मुश्किलें फाउंडर की मौत के बाद निवेशकों की बढ़ी मुश्किलें
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

बीते 29 जुलाई को कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के करीब 36 घंटे बाद उनके निधन की खबर आई. इसके बाद वीजी सिद्धार्थ की लिस्‍टेड कंपनी ''कॉफी डे एंटरप्राइजेज'' के निवेशकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते 8 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 60 फीसदी तक टूट गए हैं. इस वजह से कॉफी डे एंटरप्राइजेज के निवेशकों को 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

Advertisement

77 रुपये के स्‍तर पर शेयर भाव

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर भाव में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 77 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. इस हफ्ते कंपनी का शेयर 22 फीसदी से अधिक लुढ़क गया है. बता दें कि 10 दिन पहले तक कंपनी के शेयर की कीमत 190 रुपये के स्‍तर के पार थी. इस साल कंपनी के शेयर अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. हर दिन शेयर के भाव में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है.

कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर भाव में गिरावट की वजह से कंपनी के निवेशकों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. बीते 29 जुलाई के बाद आठ कारोबारी दिनों में निवेशकों के 2,437 करोड़ रुपये डूब गए हैं. 29 जुलाई को कॉफी डे एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 4 हजार 67 करोड़ रुपये था जो अब गिरकर 1630 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Advertisement

बता दें कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ के शव को मंगलुरु के पास बरामद किया गया था. इसके बाद कंपनी के बोर्ड ने एसवी रंगनाथ को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा नितिन बागमाने को अंतरिम मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने का फैसला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement