Advertisement

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन आज, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट

दिल्ली में शुक्रवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन है. दिल्ली के तापमान में 4 से 5 डिर्गी की गिरावट दर्ज की गई है और आज सुबह 6 बजे तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश के साथ राजधानी में ठंड पैर पसारेगी और 15 दिसबंर के बाद कोहरा भी उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेने लगेगा.

Coldest Day Coldest Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन है. दिल्ली के तापमान में 4 से 5 डिर्गी की गिरावट दर्ज की गई है और आज सुबह 6 बजे तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश के साथ राजधानी में ठंड पैर पसारेगी और 15 दिसबंर के बाद कोहरा भी उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेने लगेगा.

Advertisement

इसके साथ ही पूर्वी राज्यों में पड़ रहे कोहरे का असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर साफ देखा जा सकता है. गुरुवार शाम को भी दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंची. जिसके चलते लोगों को ठंड में ही रेलवे स्टेशन के बाहर या प्लेटफॉर्म पर रातें गुज़ारनी पड़ी. ट्रेनों के देरी से पहुंचने से रेल मुसाफिरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरा होने की वजह से ट्रेनें लगातार लेट हो रही है. शुक्रवार को तकरीबन 20 से ज्यादा ट्रेनें अपने नियत समय से लेट हैं. इनमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ और पूर्वा एक्सप्रेस महत्वपूर्ण गाड़ियां अपने समय से लेट हैं.

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ सर्द हवाओं ने भी लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. खास तौर से रात और सुबह के वक्त चलने वाली सर्द हवाओं ने दिल्ली में ठिठुरन काफी बढ़ा दी है. हालात ये हैं कि रात में बाहर निकले, तो बिना अलाव के गुज़ारा होना मुश्किल है. बेघरों का रुख दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बने रैन बसेरों की तरफ हो गया है. खुद को सर्द रातों से बचाने के लिए ये बेघर कंबल ओढ़कर रैन बसेरो में रात गुज़ारने पहुंच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement