
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने टी-20 इंटरनेशनल में तेज अर्धशतकों का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. हैमिल्टन में त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य (195 रन) का पीछा करते हुए 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. मुनरो ने 21 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें उनके 7 छक्के और तीन चौके शामिल थे.
हालांकि, इंग्लैंड ने यह रोमांचक मुकाबला 2 रनों से जीत लिया. आखिरी गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चौका नहीं लगा पाए. कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 192/4 रन ही बना पाई. मुनरो के अलावा मार्टिन गप्टिल की 62 रनों की पारी भी बेकार गई. चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/7 का स्कोर खड़ा किया था.
इस हार के बावजूद अपने बेहतर नेट रन रेट के दम पर न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां उसका सामना 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया अपने सभी चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है.
मुनरो का ये कारनामा -
इसके साथ ही 30 साल के मुनरो ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिनके नाम अब 18 या इससे कम गेंदों पर तीन अर्धशतक हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी. मुनरो का 14 गेंदों में अर्धशतक टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में अर्धशतक (इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में) लगाने का रिकॉर्ड है. मुनरो को आईपीएल-2018 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा है.
टी-20 इंटरनेशनल: 18 या इससे कम गेंदों पर सर्वाधिक अर्धशतक
3 बार - कॉलिन मुनरो
2 - ग्लेन मैक्सवेल
1 - पांच अन्य
टी-20 इंटरनेशनल: मुनरो के तेज अर्धशतक
14 गेंद विरुद्ध श्रीलंका, 2016
18 गेंद विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2018
18 गेंद विरुद्ध इंग्लैंड, 2018
रोचक FACT
डेविड मलान का 5 मैचों में 4 अर्धशतकों का रिकॉर्ड
मोर्गन चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, जब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 24 रन था और उन्होंने डेविड मलान (53) के साथ 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. मलान का पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह चौथा अर्धशतक है. इसके साथ ही मलान अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के शुरुआती पांच मैचों में चार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में शतकों की बात करें, मुनरो तीन शतक जमाने का कीर्तिमान अपने नाम रखते है. क्रिस गेल, रोहित शर्मा, ब्रेंडन मैक्कुलम, मार्टिन गप्टिल,ग्लेन मैक्सवेल और एविन लेविस के नाम 2-2 शतक हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक
-कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 3
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-2
- रोहित शर्मा (भारत)-2
- ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)-2
- एविन लेविस (वेस्टइंडीज)-2
- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)-2
- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)-2