Advertisement

वकीलों से मारपीट के बाद लखनऊ में ठप हुआ रजिस्ट्री का काम

लखनऊ में अगर कोई जमीन या घर खरीदना चाहता है. कोर्ट मैरिज करना चाहता है या जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो फिलहाल इनमें से कुछ भी नहीं हो पाएगा.

कर्मचारियों ने की वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर्मचारियों ने की वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

लखनऊ में अगर कोई जमीन या घर खरीदना चाहता है. कोर्ट मैरिज करना चाहता है या जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो फिलहाल इनमें से कुछ भी नहीं हो पाएगा. इसकी वजह यह है कि लखनऊ में कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी सभी हड़ताल पर चले गए हैं.

लखनऊ के पीसीएस अधिकारियों ने कहा है कि अगर मामला सुलझा नहीं तो वह लोग और उनके द्वारा होने वाले प्रशासन का सारा काम ठप कर देंगे.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई थी. कुछ वकीलों का झगड़ा एक कर्मचारी के साथ हुआ था लेकिन जब अधिकारियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो वकीलों ने उन्हें भी पीट दिया. इसमें एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा का हाथ टूट गया और उनके साथी एडीएम जय शंकर दुबे को भी चोट आई.

मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन मारपीट करने वाले वकीलों को गिरफ्तार नहीं कर सकी क्योंकि उनके साथी वकीलों ने जबरदस्ती छोड़ा ले गए. इसके बाद पीसीएस अधिकारियों ने हड़ताल कर दी है. सरकार ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश दे दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement