Advertisement

जुमांजी एक्टर केविन हर्ट की गाड़ी का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

अमेरिकन कॉमेडियन एक्टर केविन हर्ट की गाड़ी रविवार को लॉस एंजेलिस के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कैलिफोर्निया हाईवे की रिपोर्ट के मुताबिक केविन 1970 की Plymouth Barracuda विंटेज से जा रहे थे. उनके साथ 4 और लोग गाड़ी में थे और वे सभी Mulholland हाईवे से गुजर रहे थे. ड्राइवर की पहचान जैरेड ब्लैक के तौर पर हुई है.

केविन हर्ट केविन हर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

अमेरिकन कॉमेडियन एक्टर केविन हर्ट की गाड़ी रविवार को लॉस एंजेलिस के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कैलिफोर्निया हाईवे की रिपोर्ट के मुताबिक केविन 1970 की Plymouth Barracuda विंटेज से जा रहे थे. उनके साथ 4 और लोग गाड़ी में थे और वे सभी Mulholland हाईवे से गुजर रहे थे. ड्राइवर की पहचान जैरेड ब्लैक के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक जैरेड ने अपना नियंत्रण खो दिया था और गाड़ी गड्ढे में चली गई. उन्हें गंभीर बैक इंजरी हुई है. उनके साथ सफर कर रहे लोगों को भी चोटें आई हैं. कार में सफर कर रहे सहयात्रियों में से एक इंटरनेट फिटनेस मॉडल रेबेका ब्रॉक्सटरमैन भी थे. कॉमेडियन केविन और ड्राइवर ब्लैक को टक्कर में सबसे गंभीर चोटें लगी हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.

Advertisement

जहां तक ब्रॉक्सटरमैन की बात है तो वह उन्हें कोई खास चोट नहीं लगी है.

केविन एक मशहूर कॉमेडियन एक्टर हैं उन्होंने सीक्रेट ऑफ पेट लाइफ्स और जुमांजी जैसी फिल्मों में काम किया है. वह साल 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले थे लेकिन बाद में उनके एक विवादास्पद ट्वीट के चलते ये जिम्मेदारी किसी और को दे दी गई.

6 जुलाई 1979 को जन्मे केविन ने साल 2003 में टोरेई हार्ट से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता साल 2011 में खत्म हो गया.

इसके बाद साल 2016 में उन्होंने एनिको पैरिश से शादी की. केविन राइड अलॉन्ग, गेट हार्ड और सेंट्रल इंटेलिजेंस जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उनके फैन्स में ये खबर सुनने के बाद चिंता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement