Advertisement

कॉमेडी क्वीन भारती का Pre Wedding Shoot, लॉफ्टर से भी ज्यादा है फनी

भारती सिंह जल्द ही अपने मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात बंधन के रिश्ते में बंधने जा रही हैं. इससे पहले भारती के प्री वेडिंग शूट की एक फोटो सामने आई है जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

अपने मंगेतर के साथ भारती सिंह अपने मंगेतर के साथ भारती सिंह
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

अपनी हाजिर जवाबी और शानदार कॉमेडी से टीवी प्रेमियों को गुदगुदाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही अपने मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात बंधन के रिश्ते में बंधने जा रही हैं. इससे पहले भारती के प्री वेडिंग शूट की एक फोटो सामने आई है जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

शूटिंग के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह को उठाकर वर्कआउट करते थे पुलकित सम्राट

Advertisement

भारती और हर्ष 3 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अगर मैं अपनी लाइफ में कोई सही काम किया है तो वो ये कि मैंने अपना दिल तुम्हें दिया.

भारती का अंदाज फोटो में इतना फनी है कि आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. भारती की इस फोटो पर लिखा है कि दूल्हा हम ले जाएंगे और भारती ने हर्ष को अपने कंधों पर उठा ले रखा है.

बॉयफ्रेंड संग शादी रचाएंगी कॉमेडियन भारती सिंह

भारती और हर्ष तीन दिसंबर, 2017 को गोवा में शादी करेंगे. भारती और हर्ष इन दोनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. वहीं भारती इनदिनों अपने वजन को लेकर सीरियस नजर आ रही हैं और वेट लॉस के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है. कुछ दिन पहले भारती और हर्ष दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी का कार्ड सेलेक्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी और उन्होंने अपने फैंस को शादी की तैयारी शुरू होने की भी जानकारी दी थी.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही भारती और हर्ष का प्री वेडिंग शूट सामने आया था जिसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी. भारती ने ब्लू कलर का गाउन पहना था तो वहीं हर्ष ने मैरून कलर का कोट जींस के साथ कैरी किया था. दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं.

दिसंबर में शादी होगी और उसके 20-25 दिन बाद काम पर वापस आएंगी. बकौल भारती 'मैंने यूरोप में हनीमून का सोचा है. 20 से 25 दिन अलग-अलग शहरों में रहूंगी. ग्रीस, स्पेन, बारसालोना, इटली आदि जगहों पर जाऊंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement