Advertisement

कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को डेंगू, अस्पताल में भर्ती

कॉमेडियन भारती के पति संग बिग बॉस-12 का हिस्सा बनने की चर्चा थी. शो को एक हफ्ता हो चला है, लेकिन भारती-हर्ष रियलिटी शो में नजर नहीं आए.

 हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को डेंगू हो गया है. डॉक्टर की सलाह पर दोनों अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, भारती और हर्ष का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं था. मेडिकल चेकअप कराने के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने को कहा. दोनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

वे दोनों डॉक्टरों के निरीक्षण में हैं. स्वास्थ्य में सुधार होने तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ेगा. खबरें थीं कि भारती-हर्ष की जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएगी. दोनों गोवा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान संग दिखे थे.

लेकिन शो के प्रीमियर में भारती-हर्ष नजर नहीं आए. इसके बाद कहा गया कि वे दोनों बिग बॉस के घर में नहीं रहने वाले हैं. बल्कि सलमान खान संग वीकेंड का वार में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. लेकिन पहले वीकेंड के वार में भी दोनों नहीं दिखे. ऐसे में कहा जा रहा है कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकते हैं. फिलहाल दोनों अस्पताल में डेंगू से रिवकर हो रहे हैं. उनके ठीक होने पर मालूम पड़ेगा कि बिग बॉस-12 में उनका क्या रोल होने वाला है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement