Advertisement

भारती सिंह-गिन्नी चतरथ ने साथ में मनाया करवा चौथ, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

कॉमेडियन भारती सिंह और कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने साथ में करवा चौथ मनाया. भारती ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की तैयारियों से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.

भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ-गिन्नी चतरथ भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ-गिन्नी चतरथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

कॉमेडियन भारती सिंह और कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने साथ में करवा चौथ मनाया. भारती ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की तैयारियों से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

भारती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारती और गिन्नी के अलावा उनके परिवारवाले और दोस्त नजर आ रहे हैं. सभी करवा चौथ की तैयारी में लगे हुए हैं. भारती और गिन्नी ने अपने फैंस को विश करते हुए करवा चौथ की बधाई दी है. इसके अलावा भारती ने एक वीडियो और शेयर किया. जिसमें उन्हें करवा चौथ के व्रत के बदले पेटीएम से पैसे भेज दिए जाने की बात कही जा रही है.

Advertisement

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर उनकी फोटोज शानदार हैं. इसमें भारती ने लाल रंग का सलवार-सूट पहना है. वहीं गिन्नी भी पेस्टल ग्रीन लॉन्ग ड्रेस और मरून दुपट्टे में खूबसूरत नजर आईं.

ऐसी थी भारती की पहली करवा चौथ-

बीते साल अपने पहले करवा चौथ पर भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ वीडियो शेयर किया था. वीडियो में भारती चांद को अर्घ देते हुए नजर आई थीं. साथ ही दोनों एक साथ व्रत खोलते दिखे.

वहीं गिन्नी चतरथ की बात करें तो हाल ही में उनकी बेबी शॉवर पार्टी थी. सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. पार्टी में भारती और हर्ष भी पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और गिन्नी दिसंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement