Advertisement

धोनी के साथ सुनील ग्रोवर की फोटो वायरल, नए शो से है कनेक्शन

इंटरनेट पर सुनील ग्रोवर की एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. जानें क्या है मामला..

सुनील ग्रोवर और धोनी सुनील ग्रोवर और धोनी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

कपिल शर्मा ने टीवी पर कमबैक कर लिया है. अब सुनील ग्रोवर भी डिजिटल शो के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. नए शो में वे शिल्पा शिंदे संग कॉमेडी करते दिखेंगे. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग भी इसका हिस्सा होंगे. ताजा जानकारी ये है कि इंटरनेट पर सुनील ग्रोवर की एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने अपने आगामी शो के प्रोमो के लिए चेन्नई में शूट किया है. इसी दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई है. तस्वीर में सुनील ग्रोवर एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में हैं.

क्रिकेट के साथ कॉमेडी का पंच, सुनील-शिल्पा का साथ देंगे कपिल-सहवाग

अभी तक सुनील ग्रोवर के नए शो के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि ये कॉमेडी शो होगा. इसे कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोन अपनी बहन नीति सिमोन के साथ प्रोड्यूस करेंगी. शो के 22 एपिसोड होंगे.

क्रिकेट कॉमेडी का ये शो काफी मजेदार होने वाला है. इस शो से सुनील ग्रोवर कॉमेडी किंग को टक्कर देंगे. कपिल और प्रीति के रिश्ते की बात करें तो दोनों पिछले साल अलग हो गए थे. दोनों के रिश्ते पर अलगाव की मुहर कपिल ने गिन्नी के साथ शादी करने की घोषणा के साथ लगा दी थी.

Advertisement

पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे

सुनील ग्रोवर का यह शो कपिल शर्मा के नए शो को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं कपिल के नए शो की बात करें तो उनके शो अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement