Advertisement

कॉमेडी ड्रामा फिल्म है पटेल की पंजाबी शादी

बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और परेश रावल दर्शकों को गुदगुदाने और हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए आ रहे हैं फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में 

 पटेल की पंजाबी शादी के ट्रेलर रिलीज के मौके पर ऋषि कपूर, परेश रावल और अन्य सितारे पटेल की पंजाबी शादी के ट्रेलर रिलीज के मौके पर ऋषि कपूर, परेश रावल और अन्य सितारे
अंशुमान तिवारी
  • मुंबई,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और परेश रावल दर्शकों को गुदगुदाने और हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए आ रहे हैं, फिल्म है पटेल की पंजाबी शादी (लड़ो मगर प्यार से).  इस फिल्म में ऋषि कपूर जहां पंजाबी किरदार में दिखेंगे वहीं परेश गुजराती चरित्र को निभा रहे हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प लग रहा है. हास्य-मनोरंजन से भरपूर फिल्म है में हंसी की फुलझड़ियां होंगी. लेकिन ऋषि कपूर और परेश कहते हैं कि ट्रेलर से यह अंदाजा नहीं लगाएं कि फिल्म में पंजाबी और गुजराती आपस में लड़ते हैं. फिल्म में कल्चरल झगड़ा नहीं होता है. दरअसल फिल्म में दो संस्कृतियों के मिलन के साथ अंतरजातीय शादी पर जोर दिया गया है. 

Advertisement

लेखक-निर्देशक संजय छैल कहते हैं, ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों को एक साथ पहली बार निर्देशित करने का मौका मिला है. ये दोनों कलाकार डाउन टू अर्थ हैं. रिषी और परेश अलग-अलग स्कूल के हैं. इनके साथ फिल्म बनाने में काफी मजा आया. उम्मीद है कि दर्शक परिवार के साथ यह फिल्म देखकर मजा करेंगे. 

निर्माता भरत पटेल और कालपी नागदा की इस फिल्म से पायल घोष अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं जो परेश की बेटी की भूमिका में हैं. 15 सितम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वीर दास, दिव्या सेठ, भारती आचरेकर और प्रेम चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement