Advertisement

विद्युत की कमांडो 3 ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, ऐसा रहा पहला वीकेंड

इस फिल्म को अपने एक्शन के लिए सराहा जा रहा है. हालांकि फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है.

विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 ने शुक्रवार को रिलीज हुई है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म अपने पहले दिन से अच्छी कमाई का रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 5.64 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 10.38 करोड़ रुपये हो गई थी.

Advertisement

अब माना जा रहा है कि रविवार को भी इस फिल्म ने बढ़िया कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कमांडो 3 ने तीन दिनों में 16.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कमांडो 3 पूरे भारत में फिल्म 2541 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

इस फिल्म को अपने एक्शन के लिए सराहा जा रहा है. हालांकि फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है. अब ये फिल्म वीक डेज पर क्या कमाल करती है, देखने वाली बात होगी.

बता दें कि फिल्म कमांडो 3, साल 2013 में आई फिल्म कमांडो का सीक्कल है. इन दोनों के बीच कमांडो 2 भी आई थी, जिसे ठीकठाक रिस्पांस मिला था. पहली फिल्म में विद्युत ने अपने प्यार के लिए लड़ाई की थी तो वहीं दूसरी फिल्म में देश के पैसे को ब्लैक मनी में बदल रहे लोगों का पकड़ता था और अब कमांडो 3 में विद्युत देश को आतंकवादी खतरे से बचाते दिख रहा हैं.  

Advertisement

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अदा शर्मा, अंगीरा धर और गुलशन देवय्या हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement