Advertisement

राधे मां का महाकुंभ में शामिल होने का रास्ता साफ

संतों की एक समिति ने विवादास्पद संत ‘राधे मां’ को निर्दोष करार दिया है जिससे महाकुंभ में उनके शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. राधे मां को पिछले साल हरिद्वार के जूना अखाड़े का ‘महामंडलेश्वर’ बनाया गया था.

aajtak.in
  • इलाहाबाद,
  • 25 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

संतों की एक समिति ने विवादास्पद संत ‘राधे मां’ को निर्दोष करार दिया है जिससे महाकुंभ में उनके शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. राधे मां को पिछले साल हरिद्वार के जूना अखाड़े का ‘महामंडलेश्वर’ बनाया गया था.

इसके बाद राधे मां को अपने परिवार के साथ अब भी संबंध बनाए रखने समेत कई आरोप लगने के बाद उन्हें कुछ ही दिनों के भीतर पद से हटा दिया गया. 11 सदस्यीय समिति से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ लगे आरोप गलत पाए गए हैं.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि हालांकि जूना अखाड़े के महासचिव स्वामी हरि गिरी, ‘महामंडलेश्वर’ के तौर पर राधे मां को कुंभ मेले में शामिल होने देने की मंजूरी पर अंतिम फैसला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement