Advertisement

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की यह सच्चाई जानकर चौंक जाएंगी आप...

लिपस्टिक, मस्कारा, ग्लॉस, नेल पॉलिश आदि जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट जो आप लगा रही हैं, हो सकता है वह एक महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका हो. एक शोध में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. जानें अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की सच्चाई...

woman appling mascara woman appling mascara
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

क्या आप जानती हैं कि जिस लिपस्टिक, मस्कारा, मॉइश्चराइजर और नेलपॉलिश को आप साथ लेकर घूम रही हैं, हो सकता है, वह अब लगाने लायक ही न बची हो.

दरअसल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ इतनी होती नहीं, जितना हम मान लेते हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट अगर सस्ते और किफायती दामों पर खरीदे गए हैं, यानी कि लोकल या अनब्रैंडेड हैं तो इसकी पूरी गुंजाइश है कि वह और भी जल्दी एक्सपायर हो जाएं. हाल में हुए एक शोध में यह चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं.  

Advertisement

यह शोध ऑस्ट्रलियाई संस्था एजलेस क्लीनिक ने किया है. शोध की रिपोर्ट के अनुसार साल दर साल हम एक ही प्रोडक्ट काे लगाते रहते हैं, यह जाने बगैर कि वह कितना खतरनाक साबित हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक नेचुरल या ऑर्गेनिक श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट्स के खराब होने की आशंका और ज्यादा होती है.

इसके अलावा ट्यूब में मिलने वाली क्रीम के मुकाबले जार या चौड़े मुंह वाली बोतल में मिलने वाली क्रीम भी जल्दी खराब हो जाती है. दरअसल, जार का मुंह बड़ा होने की वजह से उसमें आसानी से हवा प्रवेश कर जाती है, जबकि ट्यूब में ऐसा नहीं हो पाता. क्रीम में बार-बार उंगली डालने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी होता है.

शोधकर्ताओं की मानें तो एक बार खुलने के बाद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का जीवन बहुत कम रह जाता है. इनमें कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो बाजार में आने से पहले ही एक्सपायर हो चुके होते हैं.

Advertisement

बता दें कि इस श्रेणी में संस्क्रीन भी शामिल है. जिस संस्क्रीन को एक गर्मी से दूसरी गर्मी के मौसम तक आप चलाती हैं, वह दरअसल छह महीने में ही एक्सपायर हो जाती है. सिर्फ आई और लिप पेंसिल की उम्र ही सबसे ज्यादा होती है.

मेकअप करने वाली औरतों के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं मर्द

एक्सपायरी डेट पार कर चुके प्रोडक्ट्स त्वचा पर रैशेज, दाने, इंफेक्शन आदि की वजह बन सकते हैं. हो सकता है, उससे मिले घाव का दाग जिंदगी भर रह जाए. ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने और लगाने से पहले एक्सपायरी डेट जांचना जरूरी है. प्रोडक्ट्स का जितना जीवन है, उतना ही इस्तेमाल करें.

क्या आपको पता है रेड लिपस्ट‍िक का कौन-सा शेड आप पर फबेगा

खुलने के बाद कितने दिन में एक्सपायर हो जाते हैं ब्यूटी और कॉस्मेटिक् प्रोडक्ट्स आइये जानते हैं...
संस्क्रीन – 6 महीने
नेल पॉलिश - 6 महीने
मॉइसश्चराइजर - 6 महीने
लिप्सटिक और ग्लॉस - 12 महीने
डीयोड्रेंट - 6 महीने
मेकअप फाउंडेशन - 6 महीने
मस्कारा और लिक्विड आईलाइनर - 3 महीने
नेल पॉलिश रिमूवर - नहीं होती एक्सपायर
टैनिंग लोशन - 6 महीने
शैम्पू और कंडिशनर - 6 महीने
आई और लिप पेंसिल - नहीं होती एक्सपायर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement