Advertisement

CWG: गोल्ड कोस्ट में नीरज ने फेंका भाला, सीधा लगा गोल्ड पर

कॉमवलेल्थ गेम्स के ट्रैक एंड फील्ड से भारत को गोल्ड मेडल मिला है. नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद थी और वो हर किसी की उम्मीदों पर खरे उतरे.

नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा
अमित रायकवार
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

कॉमवलेल्थ गेम्स के ट्रैक एंड फील्ड से भारत को गोल्ड मेडल मिला है. नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद थी और वो हर किसी की उम्मीदों पर खरे उतरे. नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. नीरज का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स का मेडल है. वहीं, इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे.

Advertisement

नीरज बने गोल्ड मेडलिस्ट

20 साल के नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. इस इवेंट का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे. वहीं भारत के दूसरे थ्रोअर विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं नीरज

हरियाणा के रहने वाले नीरज की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट भाला फेंकने वालों होती है. वो दुनिया के उन चार भाला फेंकने वालों में शुमार हैं. जो 80 मीटर से ज्यादा भाला फेंक सकते हैं. साल 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के थ्रो के साथ नया रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. साउथ एशियन गेम्स में नीरज ने 82.23 मीटर का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement