Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में लागू नहीं होंगे बैडमिंटन के नए सर्विस नियम

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन जैसे सितारों ने इसका विरोध किया था.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है कि आयोजकों ने बीडब्ल्यूएफ के प्रायोगिक सर्विस नियम को लागू करने से मना कर दिया है. नए सर्विस नियम के तहत सर्विस के समय शटल जमीन से 1.15 मीटर ऊपर होनी चाहिए. यह प्रयोग मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में किया गया था.

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन जैसे सितारों ने इसका विरोध किया था. राष्ट्रमंडल खेल पुराने नियमों के तहत ही खेले जाएंगे, जिसमें सर्विस के समय शटल कमर की ऊंचाई के बराबर होनी चाहिए.

Advertisement

पीवी सिंधु ने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह प्रयोग करने के लिये बीडब्ल्यूएफ की आलोचना की थी.उनका मानना था कि खिलाड़ियों को इसके अनुकूल ढलने के लिए समय दिया जाना चाहिए. राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन स्पर्धाएं पांच अप्रैल से शुरू होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement