Advertisement

टेबल टेनिस: भारत की 'गोल्डन गर्ल्स' ने रचा इतिहास, बढ़ाई देश की शान

कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इन खेलों में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है. ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी.

गोल्ड कोस्ट में भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड मेडल गोल्ड कोस्ट में भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड मेडल
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इन खेलों में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है. ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता है.

Advertisement

टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड मेडल

फाइनल के पहले सिंग्लस मुकाबले में देश की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर को मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

मनिका बत्रा का शानदार खेल

इसके बाद तीसरा मैच डबल्स मुकाबलों में मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी. अगला मुकाबला भी एकल वर्ग का था, जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात दे भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement