Advertisement

दिल्ली हिंसा: खौफ के चलते इलाके से पलायन कर रहे थे मुसलमान, लोग बोले- आप सुरक्षित हैं

दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. वहीं, शाहीन बाग से दो किलोमीटर दूर आली गांव के मुसलमान हिंसा के बाद पलायन का मन बना चुके थे, हालांकि उससे पहले ही गुर्जर समाज के लोगों ने शांति और भाईचारा की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

हिंसा के बाद गांव छोड़ने की तैयारी में थे मुसलमान (Photo- Aajtak) हिंसा के बाद गांव छोड़ने की तैयारी में थे मुसलमान (Photo- Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

  • हिंसा के बाद पलायन करने वाले थे मुसलमान
  • गांव के लोगों ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीते दिनों भड़की हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. 885 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया जा चुका है. हिंसा का आरोप आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर भी है. हिंसा वाले कई इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली के बिगड़े हालात को देखते हुए गुर्जर बहुल इलाके आली गांव के मुसलमान पलायन करने वाले थे.

Advertisement

हालांकि, यहां के लोगों ने इंसानियत के फर्ज को जिंदा रखते हुए उन्हें समझाया कि गांव न छोड़ें और सुरक्षा का भरोसा दिलाया. साथ ही शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल महिलाओं से अपील की है कि वे रास्ता छोड़कर किसी और जगह प्रदर्शन करेंगी तो वे उनका साथ देंगे.

भाईचारा बनाए रखने की अपील

शाहीन बाग से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पूर्वी दिल्ली का आली गांव है, जो गुर्जर बहुल इलाका है. दिल्ली के एक हिस्से में हिंसा हुई तो यहां के मुसलमान पलायन का मन बना रहे थे. अब गुर्जर समाज के लोग इलाके में घूम-घूमकर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

बीजेपी के तेज चौधरी के साथ कांग्रेस के मईनुद्दीन गरगजनी भी लोगों को समझा रहे हैं कि इस गांव में आप सुरक्षित हैं, लेकिन शाहीन बाग का रास्ता बंद होने से इनकी नाराजगी बरकरार है, क्योंकि इससे लाखों लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: राम-अल्लाह में फर्क नहीं देखते रहमान, देवदूत बन दोस्त संजीव ने बचाई जान

इस गांव में रहने वाले मुसलमान घबराहट में यहां से पलायन करने वाले थे. हिंसा का डर भी था. इसे देखते हुए अब यहां लोगों में विश्वास बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है. इलाके के जिम्मेदार हिंदू मुस्लिम मिलकर लोगों में सद्भावना बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं.

पलायन करने वाले लोगों को दे रहे भरोसा

इलाके के बुज़ुर्ग भी अपने गांव की पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए पलायन करने की सोचने वालों को भरोसा दे रहे हैं. साथ ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से भी अपील करते हैं कि वो लोगों की परेशानी को समझें और सड़क खोल दें, रास्ते से हटकर प्रदर्शन करें तो वो खुद भी इनका साथ देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: अमर्त्य सेन बोले- पुलिस रही नाकाम, अल्पसंख्यकों पर हुआ जुल्म

फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है और लोग किसी तरह का आपसी टकराव या हिंसा नहीं चाहते हैं और कोशिश कर रहे हैं कि आपसी सद्भाव व भाईचारा कायम रहे. उत्तर पूर्वी दिल्ली की तरह हिंसा का डर भी था, अब वही लोग इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. साथ ही इन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मौजूदा माहौल और लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोड खाली करने की अपील भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement