Advertisement

प्‍लेसमेंट: IIT खड़गपुर का रिकॉर्ड, दो हफ्ते में 1,000 जॉब ऑफर्स

IIT खड़गपुर ने प्‍लेसमेंट का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. पिछले तीन साल से इंस्‍टीट्यूट में प्‍लेसमेंट के पहले राउंड में 1,000 से ज्‍यादा प्‍लेसमेंट्स हुई हैं.

IIT खड़गपुर IIT खड़गपुर
मनोज्ञा लोइवाल
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT खड़गपुर ने तीन साल में रिकॉर्ड प्‍लेसमेंट कराई हैं. इस साल दो हफ्ते के भीतर ही रिकॉर्डतोड़ 1,043 जॉब्‍स के ऑफर छात्रों को मिले हैं.

गौ उत्‍पादों के फायदे बताएगा IIT दिल्‍ली

प्‍लेसमेंट के पहले सेशन में इतने छात्रों को ऑफर लेटर मिल चुका है.गौरतलब है कि IIT खड़गपुर से इस बार 2500 छात्र पासआउट होंगे. इनमें से 16 प्रतिश‍त लड़कियां हैं.

Advertisement

IIT में पढ़ना हो सकता है महंगा, तीन गुनी हो सकती है फीस

इस साल अक्‍टूबर में कंपनियों का आना तय हो गया था और नवंबर से इंटरव्‍यू शुरू हो गए थे. राष्‍ट्रीय कंपनियों में कोल इंडिया ने सबसे ज्‍यादा ऑफर दिए हैं. वहीं विदेशी कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे आगे रहा. उसने बड़ी धनराशि वाले ऑफर दिए.

बता दें कि IIT खड़गपुर के छात्रों को 24 अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, डेल्‍टा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आदि से ऑफर मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement