Advertisement

आमिर खान के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज

फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान पर लघु फिल्म बनाने वाले उल्हास पीआर ने मंगलवार को उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई है. इस समय आमिर के बयान की आलोचना और समर्थन हो रहा है.

फिल्म अभिनेता आमिर खान फिल्म अभिनेता आमिर खान
IANS/मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान पर लघु फिल्म बनाने वाले उल्हास पीआर ने मंगलवार को उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई है. इस समय आमिर के बयान की आलोचना और समर्थन हो रहा है.

उल्हास ने कहा कि हमारी कुछ बुनियादी जिम्मेदारियां हैं, जो कहती हैं कि हमें राष्ट्र में सौहार्द्र बनाना चाहिए. इसलिए जब हस्तियां इस तरह का बयान देती हैं, तो उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि वे किस समाज के बारे में बात कर रहे हैं, जहां लोग भय के माहौल में रह रहे हैं?

उल्हास ने इससे पहले आमिर के खिलाफ फिल्म 'पीके' की रिलीज के बाद भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने फिल्म में पुलिसवालों को "ठुल्ला" कहने को शिकायत का आधार बनाया था. उन्होंने कहा, 'सेलेब्रिटी को कोई बात कहने से पहले अपनी हैसियत और जिम्मेदारियों के बारे में सोचना चाहिए.'

बताते चलें कि आमिर खान ने कहा था, 'मुझे लगता है कि बीते छह से आठ महीनों के अंदर देश में निराशा बढ़ी है. किरण और मैंने पूरी जिंदगी भारत में बिताई है. मैं घर में था और किरण ने पहली बार पूछा, 'क्या हमें देश छोड़कर चले जाना चाहिए?' यह मेरे लिए बहुत बड़ी और डरावनी बात थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement