Advertisement

कंडोम Ad वाली जर्सी के साथ उतरे 'शर्मीले' पंजाब के खिलाड़ी

आईपीएल-8 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मैदान पर लीडिंग कंडोम कंपनी का नाम अपनी जर्सी पर पहने हुए उतरे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब अपना पहला मैच खेल रही है.

कंडोम Ad वाली जर्सी पहन उतरे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी कंडोम Ad वाली जर्सी पहन उतरे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

आईपीएल-8 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मैदान पर लीडिंग कंडोम कंपनी का नाम अपनी जर्सी पर पहने हुए उतरे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब अपना पहला मैच खेल रही है. मैच से पहले खबरें आई थीं कि टीम के कुछ खिलाड़ी इसे लेकर काफी असहज महसूस कर रहे थे.

पंजाब की टीम में शर्मीले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में जब टीम की स्पॉन्सर एक लीडिंग कंडोम कंपनी हो, तो जर्सी पहनने में खिलाड़ियों का शरमाना लाजिमी था. मंगलवार की शाम पंजाब की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल-8 के पहले मुकाबले से पहले मैनफोर्स के साथ डील कर ली थी. मैनफोर्स, दिल्ली बेस्ड फार्मा कंपनी मैनकाइंड का उत्पाद है.

Advertisement

टीम के सहमालिक मोहित बर्मन ने कहा था, 'मैनफोर्स का विज्ञापन जर्सी के पिछले हिस्से में प्रमुख स्पॉन्सर टाटा प्राइम के साथ दिखेगा.' खबरें आईं कि खिलाड़ियों को लाल और सिल्वर कलर की टीम जर्सी जब मिली, तो बहुतों के चेहरे शर्म के मारे लाल हो रहे थे.

टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे नहीं पता इस पर क्या कहना चाहिए, मेरा परिवार इसे देखेगा और ये एक इंबैरसिंग सिचुएशन है. जाहिर है कि दोस्त भी हमें चिढ़ाएंगे.' गौरतलब है कि गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनियों के स्पॉन्सर बनने के खिलाफ आईपीएल में कोई नियम नहीं है, लेकिन पंजाब टीम का समझौता अपनी तरह का पहला है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा. 'मैचों के दौरान टीवी पर हम इस तरह के विज्ञापन देखते हैं, लेकिन हमारे पास ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है जो किसी टीम को स्पॉन्सरशिप हासिल करने से रोके.' हालांकि टीम के मालिक इसे टीम की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे हैं. जॉर्ज बेली के नेतृत्व वाली टीम के पास इस बार 20 स्पॉन्सर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement