Advertisement

अजहरूद्दीन पर बन रही फिल्म में संगीता का किरदार निभाएंगी नरगिस फाखरी

फिल्म एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आने वाली फिल्म ‘अजहर’ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाएंगी.

Nargis Fakhri and Sangeeta Bijlani Nargis Fakhri and Sangeeta Bijlani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:58 AM IST

फिल्म एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आने वाली फिल्म ‘अजहर’ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाएंगी.

इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेटर की भूमिका में होंगे और नरगिस पर्दे पर उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी. सूत्रों ने बताया, 'हमने फिल्म में संगीता बिजलानी के लिए नरगिस को लिया है. वह दिखने में, स्टाइल और ग्लैमर के हिसाब से सही हैं. वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और हम उनके साथ काम करने को लेकर खुश हैं.'

Advertisement

इस किरदार में खुद को ढ़ालने के लिए नरगिस कुछ वर्कशॉप्स में भी हिस्सा लेंगी. इस रोल के लिए इससे पहले करीना कपूर खान , जैकलीन फर्नांडीस, निमरत कौर जैसी एक्ट्रेस के नाम की चर्चा हो चुकी है. नरगिस के अलावा एक और अभिनेत्री इस फिल्म में नजर आएंगी. सूत्रों ने बताया कि अभी तक दूसरी अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement