Advertisement

सिमरन के डायरेक्टर से भी हुआ था कंगना का विवाद, बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म

15 सितंबर को कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज हो रही है. अब इस फिल्म से जुड़ा एक और विवाद सामने आ रहा है. खबरों की मानें फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना का हंसल मेहता से विवाद हुआ था. वीवाद इतना गहरा गया था कि हंसल फिल्म छोड़कर चले गए थे. इस दौरान कंगना के निर्देशन इमं फिल्म का एक हिस्सा शूट हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने हंसल को स्पाइनलेस डायरेक्टर तक कहा था. वैसे फिल्म की कहानी के क्रेडिट को लेकर अपूर्व असरानी से कंगना का विवाद सामने आ चुका है

कंगना रनोट और हंसल मेहता कंगना रनोट और हंसल मेहता
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

15 सितंबर को कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज हो रही है. अब इस फिल्म से जुड़ा एक और विवाद सामने आ रहा है. एक वेबसाइट के मुताबिक  फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना का हंसल मेहता से विवाद हुआ था. विवाद इतना गहरा गया था कि हंसल फिल्म छोड़कर चले गए थे. इस दौरान कंगना के निर्देशन में फिल्म का एक हिस्सा शूट हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने हंसल को स्पाइनलेस डायरेक्टर तक कहा था. वैसे फिल्म की कहानी के क्रेडिट को लेकर अपूर्व असरानी से कंगना का विवाद सामने आ चुका है.

Advertisement

किसने लिखी है स्क्रिप्ट

HuffPost India को मिले टेक्स्ट मैसेजेस के अनुसार 21 अगस्त 2016 तक फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता अपूर्व असरानी के लिखे ड्राफ्ट से काफी खुश थे. असरानी के अनुसार कंगना ने सिर्फ स्क्रिप्ट के लिए कुछ सुझाव दिए थे, जो काफी अच्छे थे और उन्हें स्क्रिप्ट में जोड़ भी दिया गया था.

वहीं कंगना ने HuffPost India को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का उसके पिता से मतभेद जैसे कई ऐसे एंगल फिल्म में हैं, जो उन्होंने जोड़े हैं. इस पर असरानी का कहना है कि ये इनुपट उन्होंने दिया है. असरानी ने ये भी बताया कि उन्होंने शूटिंग के लिए अटलांटा जाने से पहले ही इस बारे में हंसल मेहता से चर्चा की थी. यहीं से अपूर्व और हंसल के बीच भी दरार आनी शुरू हुई. अपूर्व का कहना है कि इसके बाद से स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों के बारे में उन्हें बताया तक नहीं गया. 

Advertisement

जब कंगना को बनना पड़ा सिमरन का डायरेक्टर

शूट के दौरान मेहता और रनोट के बीच भी काफी मतभेद हुए, हालांकि हंसल ने सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ जाहिर नहीं होने दिया. एक हालिया इंटरव्यू में मेहता ने कहा कि कंगना के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहतरीन रहा. वैसे सूत्रों की मानें, तो कंगना ने इस फिल्म में काम करना ही इस शर्त पर मंजूर किया था कि वह फिल्म के हर काम में इन्वॉल्व रहेंगी. खबर तो यहां तक हैं कि इन मतभेदों की वजह से फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म के सेट पर आना तक बंद कर दिया था. इस दौरान कंगना ने खुद ही फिल्म के कई सीन भी डायरेक्ट किए.

इतने सारे विवादों के बीच आखिर फिल्म पूरी कैसे हुई? इस बारे में सूत्रों का कहना है कि दोनों ने ही अपने मतभेद किनारे करके किसी तरह अटलांटा का शेड्यूल दिसंबर 2016 तक पूरा किया. वहीं असरानी की मानें, तो मेहता ने इस मामले में कंगना के सामने हथियार डाल दिए थे क्योंकि उनके सामने इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement