Advertisement

पंजाब: धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी का मुद्दा भुनाने में लगीं सभी पार्टियां

कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने-अपने हिसाब से बेअदबी का मुद्दा उठाया और एक-दूसरे पर आरोप मढ़ा. मुख्यमंत्री ने बादलों के गढ़ लांबी में बड़ी रैली की बादल परिवार को घेरा.

कैप्टन अमरिंदर सिहं (फोटो-आजतक आर्काइव) कैप्टन अमरिंदर सिहं (फोटो-आजतक आर्काइव)
रविकांत सिंह/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है. रविवार को कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने तीन जगहों पर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादलों के गढ़ लांबी में जाकर बड़ी रैली की और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछा कि 14 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी में हुए गोलीकांड में निर्दोष लोगों पर गोली चलाने का हुक्म किसने दिया था. इस गोली कांड में बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दो सिख पुलिस की गोलियों से भून दिए गए थे.

Advertisement

कैप्टन ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले की जांच जारी है और अगर जांच में प्रकाश सिंह बादल दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए और कहा कि उन्होंने हाल ही पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या की है.

प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस का अगला निशाना गुरुद्वारे और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी है और वह जबरन इन संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है. अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हजारों बेगुनाह सिखों का कत्ल किया है और अब वह धार्मिक चेहरे का मुखौटा पहनने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

दूसरी ओर, बरगाड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा और खालिस्तान समर्थकों की ओर से आयोजित रोष मार्च भी खासा चर्चा में रहा. इस मार्च में नंगी तलवारें लहराई गईं और खुलेआम खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने अकाली दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूछा कि जब रणजीत सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट में साफ साफ गोली कांड के आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम लिए हैं तो उन पर कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस आखिर रैली का सहारा क्यों ले रही है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता बेअदबी का मामला उछाल कर अकाली दल को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इस मामले पर अलग-थलग पड़ा अकाली दल अब 1984 के सिख विरोधी दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार के मामले उछाल कर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहा है. जबकि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के लिए जिम्मेवार लोग और उनकी धरपकड़ के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी अभी भी सलाखों से बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement