Advertisement

कांग्रेस के आरोपों में दम नहीं, करूंगा कानूनी कार्रवाई: शिवराज सिंह चौहान

व्यापम घोटाले पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'दिग्विजय सिंह के सभी दस्तावेज झूठे है, इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.'

Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

व्यापम घोटाले पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'दिग्विजय सिंह के सभी दस्तावेज झूठे है, इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के आरोप कुटिलता की पराकाष्ठा है. मुझे नाम जोड़ना होता, तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम जोड़ देता. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है.'

Advertisement

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की धमकी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून विशेषज्ञों की राय के बाद कड़े कदम उठाऊंगा. चौहान ने कहा, 'मुझे डैमेज करने की कोशिश की जा रही है. इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं है.'

दूसरी ओर व्यापम घोटाले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के बेटे शैलेश यादव का नाम आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल के इस्तीफे की मांग की है.

गौरतलब है कि अभी तक एसटीएफ ने व्यापम घोटाले में शैलेश यादव को आरोपी नहीं बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement