Advertisement

AMU मामले को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी

सांसदों का आरोप है कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों के साथ खिलवाड़ कर रही है.  

अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

आम बजट के बाद से ही संसद के दोनों सदनों में हंगामे का दौर जारी है. शुक्रवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया.

सांसदों ने की नारेबाजी
राज्यसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. सांसदों ने सरकार के खिलाफ खड़े होकर नारेबाजी की.

Advertisement

शैक्षणिक संस्थानों के साथ खिलवाड़
कांग्रेस और एसपी सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करना चाहती है. जिसे वो कतई नहीं होने देंगे. सांसदों का आरोप है कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों में अपना विचार थोपना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement