Advertisement

'इधर जवान की शहादत, उधर नवाज से हाथ मिला रहे थे मोदी'

रूस के उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भरोसे में नहीं लिया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

रूस के उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भरोसे में नहीं लिया है.

अजॉय कुमार ने कहा कि सरहद पर सेना के जवान की मौत के बीच मोदी ने पाकिस्तान से हाथ मिलाया. एक शहीद की शहादत पर श्रद्धाजंलि तक नहीं दी. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कब बंद होगा.

इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवान शहीद हुए हैं. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की उन्होंने जल्दबाजी क्यों की है. पिछले महीने ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि जब तक मुंबई हमले का मास्टर माइंड लखवी आजाद घूम रहा है, तब तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं हो सकती.

'बिना कारण हुई मुलाकात'
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम के दौरान एक भारतीय सैनिक की हत्या कर दी. मोदी नवाज से मुलाकात कर रहे हैं. यह वही सरकार है, जिसने पाकिस्तान को सबक सिखाने के बड़े-बड़े वादे किए हैं. उन्होंने बिना किसी कारण के नवाज शरीफ से मुलाकात की है. हम जानना चाहेंगे कि ऐसे क्या हालात थे कि नवाज को बातचीत के लिए आमंत्रित करना पड़ा.
 
पाकिस्तान जाएंगे मोदी
बताते चलें कि PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया था. मुलाकात के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद सहित अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की थी. मोदी ने पाकिस्तान जाने का नवाज का न्योता कबूल कर लिया है. वह अगले साल SAARC सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement