Advertisement

मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटेनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

मोदी सरकार को घेरने की तैयारी मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस पार्टी लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने कई विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, इस बैठक का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद बीजेपी को अपने एजेंडे को लागू करने से रोकने का है. बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

सोमवार सुबह होने वाली इस बैठक में मौजूदा समय के कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें ईवीएम विवाद का मुद्दा काफी अहम है, हो सकता है कि कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्ष का एक दल चुनाव आयोग से भी मिले. इस बैठक के लिये कांग्रेस ने कई पार्टियों को न्यौता दिया है, इनमें वो पार्टियां शामिल हैं. जो कि बीजेपी सरकार का लगातार विरोध कर रही हैं. यह बैठक संसद में गुलाम नबी आजाद के दफ्तर में हो सकती है.

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटेनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली बीजेपी को सफलता के बाद बीजेपी-आरएसएस अपना एजेंडा आगे बढ़ा रही है. बैठक के दौरान इसको रोकने को लेकर चर्चा होगी, इनके अलावा गौ-हत्या पर मच रहे बवाल पर भी चर्चा होगी. विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार सरकारी संस्थानों पर भी अपना एजेंडा लागू कर रही है. जिसमें लोकपाल जैसे संस्थान भी शामिल हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश चुनावों के नतीजों के बाद लगातार मायावती, अखिलेश यादव और पंजाब चुनावों के नतीजों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाये हैं. बाद में कांग्रेस भी बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है. बैठक में यह मुद्दों के साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement