Advertisement

मोदी पर कांग्रेस का पलटवार: खड़गे बोले- 'दुर्भाग्यपूर्ण' तो वाड्रा ने कहा- 'शर्मनाक'

संसद में मोदी द्वारा मनमोहन सिंह पर टिप्पणी से कांग्रेस काफी आहत नजर आ रही है. पार्टी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहिष्कार करने का फैसला बुधवार को ही ले लिया था. अब कांग्रेस ने मोदी के कमेंट पर आगे की रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है.

मनमोहन सिंह-नरेन्द्र मोदी मनमोहन सिंह-नरेन्द्र मोदी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

संसद में मोदी द्वारा मनमोहन सिंह पर टिप्पणी से कांग्रेस काफी आहत नजर आ रही है. पार्टी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहिष्कार करने का फैसला बुधवार को ही ले लिया था. अब कांग्रेस ने मोदी के कमेंट पर आगे की रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों की बैठक संसद में गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में चल रही है. बैठक से पहले मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मोदी का बयान ठीक नहीं है उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

Advertisement

तय होगी आगे की रणनीति
कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर अहमद पटेल का कहना है कि, "मोदी ने जो कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला किया है वह निंदनीय है. इस पर बात करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई गई है, आगे की रणनीति तय करने के लिए."

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मोदी का बयान शर्मनाक
इसी बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी मनमोहन सिंह पर मोदी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मोदी का बयान शर्मनाक.

खड़गे बोले- दुर्भाग्यपूर्ण
मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, इस तरह के बयान की निंदा की जानी चाहिए.

Advertisement

नायडु बोले- माफी तो कांग्रेस मांगे
पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर बीजेपी नेता और केन्द्रीय नेता वेंकैया नायडु बोले- माफी तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए. आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने मोदी के बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही थी.

कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए- अनंत कुमार
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले पर घोटाला हुआ है. चाहे टू-जी घोटाला हो कोल घोटाला हो. घोटाले यूपीए सरकार में हुए हैं. लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोई दाग नहीं लगा यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है. जब भी कांग्रेस का शासन रहा है कोई ना कोई मामला सामने आता रहा भ्रष्टाचार को लेकर.

अनंत कुमार का कहना है, "कांग्रेस ने खुद अपने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कैसा व्यवहार किया यह बात तुम को सोचनी चाहिए. इस बात को लेकर आत्मचिंतन करना चाहिए. ढाई साल से जिस तरह से कांग्रेस का व्यवहार रहा है जनता ने उनको आईना दिखाया है. कांग्रेस को ही इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement