Advertisement

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस आज जारी कर सकती है पहली लिस्ट, गहलोत-पायलट होंगे CM के दावेदार

पार्टी सूत्रों ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी. सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत को सीएम पद का दावेदार घोषित कर सकती है.

फाइल फोटो (रॉयटर्स) फाइल फोटो (रॉयटर्स)
देव अंकुर/रविकांत सिंह
  • जयपुर,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

कांग्रेस सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इंडिया टुडे से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों ने कहा कि आगामी राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी 12 नवंबर को अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत को पार्टी मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर सकती है. जानकारों की मानें तो राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार फिलहाल जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. पार्टी के एक नेता ने इंडिया टुडे से कहा, 'कांग्रेस बहुत जल्द अपनी पहली सूची लेकर आ रही है. एक या दो दिन में पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.'

Advertisement

राजस्थान में 7 दिसबंर को चुनाव है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. उसी दिन सरकार का फैसला भी हो जाएगा.

उधर, रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसमें 131 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें कुल 85 नाम मौजूदा विधायकों के हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्रीय चुनाव समिति से मशविरा करने के बाद रविवार को राजस्थान की सूची जारी की. साल 2013 में बीजेपी की यहां बड़ी जीत हुई थी और पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी.

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

इससे पहले शनिवार देर रात तक अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बैठक चली. बैठक में एक-एक नामों पर सहमति बनाने की कोशिश की गई. अमित शाह ने अपने फीडबैक से तैयार की गई सूची से वसुंधरा राजे के नामों की सूची का मिलान कर हर नाम पर चर्चा की.

गौरतलब है कि टिकट वितरण को लेकर अमित शाह की तरफ से कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अलग से रायशुमारी कर रहे थे. जबकि वसुंधरा राजे ने अपनी अलग सूची बनाई है. इससे पहले शनिवार दिनभर राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावडेकर के घर पर वसुंधरा राजे राजस्थान के नेताओं के साथ बैठक करती रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement