Advertisement

छत्तीसगढ़ में नए गेम प्लान के साथ नक्सल फ्रंट में उतरेगी कांग्रेसी सरकार

Congress government strategy on Naxalism छत्तीसगढ़ में नई रणनीति के साथ कांग्रेस सरकार नक्सल फ्रंट में उतर रही है. कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दलील है क‍ि बंदूक से नक्सलवाद का समाधान नहीं होगा, इसके ल‍िए कुछ और तरीके अपनाए जाएंगे.

भूपेश बघेल (Photo:aajtak) भूपेश बघेल (Photo:aajtak)
सुनील नामदेव
  • ,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने के बाद एक नई बहस छिड़ गई है. नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सरकार का मानना है कि वो पीड़ितों से बात करेगी. उसका यह भी मानना है कि दोनों ओर से अर्थात नक्सलियों और पुलिस व केंद्रीय सुरक्षाबलों के दबाव से आदिवासियों का बुरा हाल है, वो प्रताड़ित हो रहे हैं. सरकार के इस रुख के बाद पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान पसोपेश में है. उन्हें राज्य सरकार की नई रणनीति के निर्देशों का इंतजार है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद नक्सली फ्रंट पर भी बदलाव के आसार बढ़ गए है. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की नजर में जहां नक्सलवाद, देशद्रोही और भटके हुए नौजवानों का आंदोलन है. वहीं, राज्य की नई नवेली कांग्रेस सरकार इसे सामाजिक और आर्थिक समस्या के रूप में देख रही है.

हालांकि पिछली सरकार ने भी अपने शुरुआती कार्यकाल में इसे सोशियो इकोनॉमिक प्रॉब्लम की नजरों  से देखा था लेकिन नक्सलियों की हिंसात्मक गतिविधियों को देखकर उसने इस आंदोलन को चुनी गई सरकार के खिलाफ बंदूक की नोंक पर बगावत और देशद्रोह के दायरे में लाया.

बंदूक का जवाब बंदूक से देने की रणनीति पर अमल

पुरानी सरकार ने बस्तर में विकास के खूब काम किए, और तो और आदिवासियों की उन्नति के लिए सरकारी योजनाओं को उन तक जोर-शोर से पहुंचाया. इसके बावजूद जब नक्सली हिंसा थामे नहीं थमी तो सरकार ने बंदूक का जवाब बंदूक से देने की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया. हालांकि इस रणनीति से जान-माल का नुकसान सिर्फ नक्सलियों को ही नहीं बल्कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों को भी उठाना पड़ा.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन प्लान किए गए, लेकिन अब इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन ठप्प पड़ता नजर आ रहा है. कारण नक्सलवाद के सफाए के लेकर कांग्रेस की नई रणनीतिक सोच. सरकार का मानना है कि आदिवासी एक ओर बंदूक की नोंक पर नक्सलियों को संरक्षण दे रहे हैं, वरना सहायता नहीं देने पर नक्सली उन्हें मार रहे है , तो दूसरी ओर नक्सलियों को  संरक्षण देने पर पुलिस उन पर मामले दर्ज कर उन्हे प्रताड़ित कर रही है.  ऐसे में बस्तर की बड़ी आबादी दोनों ओर से पिस रही है. सरकार ने यह भी कहा है कि यह सामाजिक और आर्थिक समस्या है.

उधर, सरकार की इस नई सोच से  बस्तर में राजनीत‍िक गलियारों से लेकर जंगलो के भीतर के गांव कस्बो की पगडंडियों तक  एक नई बहस छिड़ गई है. बहस इस बात को लेकर हो रही है कि कही यह रणनीतिक बदलाव बस्तर के आम जनजीवन पर भारी न पड़ जाए.

जनअदालत में उनके सीने में गोली दाग दी जाएगी

दरअसल, पिछले कई वर्षों से लगातार नक्सली उन लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, जो उनकी खिलाफत में जुटे हैं. यही नहीं सरकार का सहयोग करने वालो को भी नक्सली नहीं बख्शते. ऐसे में नई रणनीति कितनी कारगर होगी इसे लेकर संशय बना हुआ है. लोगों को लग रहा है कि यदि उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ मुंह खोला तो उनकी खैर नहीं और यदि सरकार की हां की हां मिलाई तो जनअदालत में उनके सीने में गोली दाग दी जाएगी.   

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद  बस्तर के मैदानी इलाको से लेकर घने जंगलो तक पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है लेकिन न  तो किसी एंटी नक्सल ऑपरेशन की सुगबुगाहट है और न ही पहले जैसे नक्सलियों और उनके सहयोगियों की धड़-पकड़ . एंटी नक्सल ऑपरेशन के चीफ डीएम अवस्थी भी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ पुलिस महकमे के भी डीजीपी बन गए हैं.  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलवाद को लेकर अपना नजरिया बताते हुए कहा कि आदिवासी इलाकों में उन लोगों से रायशुमारी कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा जो दोनों ओर से प्रभावित हुए हैं. उनका मानना है कि बीजेपी सरकार ने बंदूक के सहारे इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की  लेकिन हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों से पूछा और समझा जाएगा कि इससे कैसे निपटा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था का सवाल नहीं है, बल्कि मामला राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और भौगोल‍िक परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है.

उधर, कोटा से विधायक कवासी लखमा ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बस्तर के अंदरूनी इलाको में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां के आदि‍वासियों को सिर्फ छत्तीसगढ़ लिखने का अधिकार मिला है. न तो उन्हें रोजगार मिल पाया और न ही मूलभूत सुविधाएं.

Advertisement

रोजगार के लिए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना पर निर्भर

इन इलाकों में सरकारी योजनाओं के कागजो में संचालित होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग इलाज कराने से लेकर सामानों की खरीदी-बिक्री और रोजगार के लिए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना पर निर्भर है. छत्तीसगढ़ की कोई योजनाओ का यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल पाता.

उधर, राज्य के नवनियुक्त डीजीपी डीएम अवस्थी का कहना है कि नक्सलवाद को लेकर सरकार की चिंताओं पर गहन विचार किया जा रहा है. उनके मुताबिक इस मामले जल्द फैसला लिया जाएगा और उसकी जानकारी पत्रकारों तक पहुंचाई जाएगी.

बीजेपी सरकार को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा

पंद्रह साल तक छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने वर्ष 2022 तक नक्सलवाद के पूरी तरह से सफाए का लक्ष्य रखा था, लेकिन 2018 के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. अब नक्सलवाद के तकाजे पर राज्य की नई कांग्रेस सरकार कसी जा रही है लेकिन उसी पुराने फार्मूले पर जिसे पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ख़ारिज कर चुकी है.

फ़िलहाल सरकार के रुख से यह साफ नहीं हो रहा है कि आने वाले दिनों में बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन अंजाम तक पहुंचेगा, या फिर क्या होगा नक्सलियों का. छत्तीसगढ़ में नई सरकार की गठन के बाद से नक्सली फ़्रंट पर बदलाव स्वभाविक माना जा रहा है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी नई रणनीति को कब अमली जामा पहनाएगी, इस ओर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement