Advertisement

जनाक्रोश रैली में राहुल ने खुर्शीद को लपेटा, 10 बड़ी बातें

राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की. राहुल ने देश के अहम मुद्दों पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जावेद अख़्तर/सुप्रिया भारद्वाज/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

कांग्रेस ने आज राजधानी दिल्ली में 'जन-आक्रोश रैली' का आयोजन किया. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की. राहुल ने देश के अहम मुद्दों पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए. साथ ही सलमान खुर्शीद के हाल के बयान पर भी अपनी राय रखी.

Advertisement

भाषण की 10 बड़ी बातें:

1- सिर्फ वादे करते हैं पीएम

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक भाषण करते हैं, जहां भी जाते हैं कोई न कोई वादा कर जाते हैं. मगर उनके वादों में सच्चाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी सरकार में जितने भी वादे किए, उन्हें निभाया नहीं है.

2- भाषण में सच ढूंढती है जनता

राहुल ने कहा, 'आमतौर पर कोई बात होती है तो झूठ ढूंढना पड़ता है. लेकिन पीएम के भाषण में सच तलाशना पड़ता है. देश सोचता है कि पीएम ने आधा घंटे भाषण दिया, चलो इसमें से सच तलाशते हैं.' राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहा है, वहां पीएम करप्शन की बात करते हैं लेकिन पीछे स्टेज पर येदियुरप्पा खड़े रहते हैं, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

Advertisement

3- कांग्रेस के बिना किसान नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों का बुरा हाल है. मोदी सरकार ने 15 लोगों का ढाई लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है.

'मैंने अमरिंदर जी से, सिद्धारमैया जी से पूछा उन्हें 10 दिन नहीं लगे कर्ज माफ करने में. जेटली जी कहते हैं कि कर्जमाफी हमारी पॉलिसी नहीं है. कांग्रेस के बिना देश का किसान जी नहीं सकता है. अगर कांग्रेस खड़ी नहीं होती तो हिंदुस्तान के किसान की सब जमीन नरेंद्र मोदी छीनकर ले जाते.'

4- नीरव मोदी पर भी चुप्पी

नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये लेकर चला गया लेकिन आपसे कहा गया कि नोट बंद हो रहे हैं, काला धन खत्म करना है. आपने बैंक में पैसे जमा कराए और वो पैसे नीरव मोदी की जेब में चले गए लेकिन देश के चौकीदार ने एक शब्द नहीं बोला.

5- राफेल डील पर सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा, 'आर्मी के लोग कहते हैं कि हमारे पास हथियार खरीदने के लिए पैसा नहीं है. मनमोहन जी की सरकार ने 700 करोड़ में राफेल खरीदने की डील की, मोदी जी ने फ्रांस जाकर डील बदल दी, वो 1500 करोड़ में राफेल खरीद रहे हैं. सेना कहती है पैसा नहीं है, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने उद्योगपति दोस्त को पैसा दे रहे हैं. उस दोस्त पर 45 हजार करोड़ का कर्ज है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है.

Advertisement

6- अमित शाह के बेटे का मुद्दा भी उठाया

राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'अमित शाह का पुत्र 50 हजार रुपये को तीन महीने में 80 करोड़ में बदल देता है लेकिन देश के चौकीदार के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है.'

7- जजों के मामले पर भी चुप्पी

राहुल ने कहा, 'चार सुप्रीम कोर्ट के जज पहली बार जनता के सामने आते हैं. आमतौर पर जनता जज के पास न्याय के लिए जाती है लेकिन पहली बार जज न्याय मांगने के लिए जनता के सामने आए. मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है.'

8- रोजगार पर भी घेरा

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हर जगह आरएसएस के लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. राहुल ने कहा, 'हर मंत्री पर एक ओएसडी है आरएसएस का और नरेंद्र मोदी जी चुप. हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन चार साल में बेरोजगारी 8 साल में सबसे ज्यादा है.'

9- 60 महीने में मोदी जी ने क्या दिया

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादों की आलोचना करते हुए ये भी कहा कि उन्होंने 60 महीने मांगे थे, लेकिन उसमें कुछ नहीं दिया. राहुल ने बताया कि पीएम मोदी ने बेरोजगारी और गब्बर सिंह टैक्स दिया है. साथ ही वह चीन के सामने खड़े नहीं हो पाए हैं.

Advertisement

10- सलमान खुर्शीद की रक्षा करूंगा

राहुल ने कहा, 'हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती हैं, सलमान खुर्शीद जी यहां बैठे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अलग राय दी. लेकिन मैं अलग राय देने वाले खुर्शीद जी की रक्षा करूंगा.' राहुल ने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी में एक ही आदमी की चलती है.

राहुल ने कहा कि बीजेपी में अरुण जेटली, आडवाणी, किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनी जाती, वहां सिर्फ मोदी और शाह की सुनी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement