Advertisement

JNU हिंसा पर बोले सिब्बल- नकाबपोशों ने किया हमला, देखता रहा 'चौकीदार'

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में हिंसा मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. कपिल सिब्बल ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने कहा, नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी के सिद्धांतों को तोड़ रहे हैं और चौकीदार चुपचाप खड़ा देख रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

  • जेएनयू हिंसा मामले पर राजनीति जारी
  • विपक्षी दलों ने बीजेपी पर साधा निशाना

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में हिंसा मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं ने जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएनयू हिंसा मामले पर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कपिल सिब्ब्ल, रणदीप सुरजेवाला और मायावती समेत कई राजनेताओं के बयान सामने आए हैं. बसपा अध्यक्ष मायावती ने हिंसा की इस घटना को शर्मनाक बताया तो कपिल सिब्ब्ल ने हिंसा मामले की जांच की मांग की है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने हिंसा मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नकाबपोश लोगों को कैंपस में कैसे घुसने दिया गया. वाइस चांसलर ने क्या किया और पुलिस क्यों मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. सिब्बल ने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब नहीं हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि ये साजिश की गई है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

कपिल सिब्बल ने इस पूरी घटना को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी के सिद्धांतों को तोड़ रहे हैं और चौकीदार चुपचाप खड़ा देख रहा है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यूनिवर्सिटी पर हुआ यह हमला पूर्व नियोजित था. छात्रों, शिक्षकों पर हमला हुआ और दिल्‍ली पुलिस चुप रही. सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश ने जेएनयू कैंपस में हुए आतंक और गुंडागर्दी को देखा. यह सब जेएनयू प्रशासन और दिल्ली पुलिस की निगरानी में हुआ, जो सीधे गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नियंत्रित हैं.

Advertisement

जेएनयू हिंसा मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. मायावती ने कहा, जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा निंदनीय व शर्मनाक है. केंद्र सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाए तो यह बेहतर होगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जेएनयू कैंपस में रविवार को छात्रों पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हिंसा में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र घायल हो गए थे. जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. वहीं सोमवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement