Advertisement

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल AAP में शामिल

दिल्ली के मटिया महल से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शोएब इकबाल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण की.

सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

  • कांग्रेस के 2 पार्षद भी AAP में शामिल
  • 8 फरवरी को दिल्ली में डाले जाएंगे वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 से ठीक पहले नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. दिल्ली के मटिया महल से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शोएब इकबाल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण की. शोएब इकबाल के साथ कांग्रेस पार्टी के दो पार्षद भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

आम विधायकों के लिए अच्छी खबर

AAP के 20 विधायकों के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग ने 20 जनवरी 2018 को आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था, लेकिन हाई कोर्ट ने 23 मार्च को चुनाव आयोग के आदेश को रद्द कर दिया था.

चुनाव आयोग ने अदालत से कहा था कि वह इस मामले की सुनवाई अलग-अलग करे. छठी विधानसभा फरवरी में अपना कार्यकाल समाप्त कर रही है और 8 फरवरी को 7वें विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके कारण यह मामले अपने आप ही रद्द होता है.

Advertisement

इन विधायकों पर चल रहा था मामला

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार, शरद कुमार, आदर्श शास्त्री, मदन लाल, चरण गोयल, सरिता सिंह, नरेश यादव, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता, अलका लांबा, नितिन त्यागी, संजीव झा, कैलाश गहलोत, विजेंद्र गर्ग, राजेश ऋषि, अनिल कुमार वाजपेयी, सोमदत्त, सुलबीर सिंह डाला, मनोज कुमार और अवतार सिंह पर लाभ के पद का मामला चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement