Advertisement

पश्चिम बंगाल: मालदा में कांग्रेस नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुछ हमलावरों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता की हत्या कर दी. हत्या के पीछे रंजिश का मामला निकलकर आ रहा है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मालदा,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुछ हमलावरों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता की हत्या कर दी. हत्या के पीछे रंजिश का मामला निकलकर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की यह वारदात मालदा के कालिआचक इलाके में हुई. पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीनगर कांग्रस के 43 वर्षीय नेता सेराजुल अली ग्राम पंचायत के सदस्य भी थे. पेशे से वह कारोबारी थे. बीती शाम कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर बुलाया.

Advertisement

उसके बाद सेराजुल अली उन्हीं लोगों के साथ किसी अज्ञात स्थान पर चले गए. रात हो जाने पर जब बहुत देर तक भी सेराजुल अपने घर पर नहीं लौटे, तब उनके परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

पुलिस ने रात में ही उनकी तलाश करना शुरू कर दिया. इसी दौरान मध्यरात्रि कांग्रेस नेता का शव एक खेत से बरामद किया गया. पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कांग्रेस नेता अली की हत्या का कारण व्यापार से संबंधित कोई विवाद हो सकता है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement