प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार होने वाली बिहार यात्राओं को देखकर किसी को भी लगेगा कि वे कहीं बिहार के मुख्यमंत्री तो बनना नहीं चाहते हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बोधगया के दौरे पर हैं. इसी बारे में मीडिया के सवाल पर मनीष तिवारी प्रतिक्रिया दे रहे थे. प्रधानमंत्री ने बोधगया में हिंदी बौद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इसके अलावा वे महाबोधि मंदिर भी गए. उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बिहार में कई रैलियां कर चुके हैं. वे अपनी रैलियों में लगातार बिहार की जनता दल यू सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जुमलों की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही हैं. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है.
इस बीच, एनडीए की सहयोगी एलजेपी के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नीतीश कुमार के नहीं आने पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और नीतीश कुमार की हताशा को दर्शाता है.