Advertisement

कांग्रेस की महिला नेता की गोली मारकर हत्या, कुख्यात बदमाश पर आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र के केतीपुरा मोहल्ला में सोमवार सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • बागपत,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र के केतीपुरा मोहल्ला में सोमवार सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, बागपत कोतवाली क्षेत्र के केतीपुरा मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम के घर सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाश घुस आए. फायरिंग कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया.

Advertisement

उधर मृतका के परिजनों ने जेल में बंद इनामी बदमाश जाहिद उर्फ लंबू पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि जाहिद मृतका को धमकी दे रहा था और उसने ही अपने साथियों से मुन्नी बेगम की हत्या करायी है. पुलिस परिजनों के आरोप के मद्देनजर और घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर जांच कर रही है.

एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम (50) की घर में घुस कर बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मुन्नी बेगम ने पिछले साल पार्षद का चुनाव लड़ा था. प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताते चलें कि कुख्यात बदमाश जाहिद उर्फ लंबू की करतूतों की लिस्ट काफी लंबी है. लंबू अपने शाही शौक फरमाने के लिए घटना-दर-घटना को अंजाम देता था. यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना मोस्ट वांटेड लंबू कई वर्षों से फरार था. लेकिन आखिरकार पुलिस की जाल में फंसा और अब हवालात की हवा खा रहा है. लेकिन वहां से भी सक्रिय है.

Advertisement

लंबू पर बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, गाजियाबाद और सहारनपुर में 36 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह अक्सर घटनाओं को अंजाम देने के बाद किसी गुप्त स्थान पर जा छिपता था. यदि पुलिस उसे गिरफ्तारी करने पहुंची भी तो वह मौका पाकर फरार हो गया. डकैती, लूट, अपहरण, हत्या, चोरी की घटनाओं के पीछे अमीर होना मकसद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement